पटना, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के सभी मंदिरों में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर श्रद्घालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रसिद्घ महावीर मंदिर में दिन के 12 बजते ही शंख और घड़ियाल की ध्वनि के बीच रामजन्मोत्सव मनाया गया। राजधानी पटना की सभी सड़कें महावीरी ध्वज, बैनर, रामनाम पताका और तोरण द्वार से सजी नजर आ रही हैं।
पटना जंक्शन के समीप स्थित प्रसिद्घ महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर का पट शुक्रवार तड़के दो बजे ही खोल दिया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। कई भक्त महावीरी ध्वज लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्ति लगाई गई है, जो इस चिलचिलाती धूप में भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि भगवान राम के जन्मोत्सव के बाद मंदिर के तीनों ध्वज बदले गए। उन्होंने बताया कि प्रसाद के लिए 18,000 नैवेद्यम लड्डू के इंतजाम किए गए हैं, जिसके लिए मंदिर के बाहर 10 काउंटर बनाए गए हैं।
मंदिर प्रशासन को रामनवमी के दिन यहां पांच लाख से ज्यादा श्रद्घालुओं के मंदिर में पहुंचने की उम्मीद है। रात 12 बजे तक मंदिर का पट खुला रहेगा। श्रद्घालुओं की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष अयोध्या से कई पुजारियों को बुलाया गया है।
इधर, नवरात्रि को लेकर पटना में पटन देवी, शीतला मंदिर और काली मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसके अलावा राज्य के अन्य देवी मंदिरों और हनुमान मंदिरों में भी श्रद्घालु उमड़ रहे हैं।
पटना में इस वर्ष रामनवमी के मौके पर शाम शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभयात्रा में शामिल महिलाओं की टोली और राम के जयघोष करते युवकों की टोली आकर्षण का केन्द्र होगी। सभी शोभायात्राओं का मिलन डाकबंगला चौराहे पर होगा, जहां भगवान की आरती की जाएगी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राजधानी के सभी मुख्य मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी की जाएगी। जगह-जगह अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि रामनवमी के मद्देनजर पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई है तथा सड़क परिवहन व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है।