ग्वालियर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त द्वारा दी गई दबिश में लोक निर्माण विभाग के टाइम कीपर (समयपाल) के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। उसके यहां मिले दस्तावेजों से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के अलावा तीन निर्माण कंपनियां होने का खुलासा हुआ है।
लोकायुक्त के ग्वालियर कार्यालय के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के टाइम कीपर डी.पी. परमार के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को करैया गांव स्थित आवास पर दबिश दी।
लोकायुक्त के निरीक्षक (इंस्पेक्टर) अतुल सिंह ने संवाददाताओं को बताया है कि गुरुवार को परमार के निवास पर दी गई दबिश में दो जेसीबी मशीन, दो डंपर, छह चारपहिया वाहन के अलावा कई भूखंडों के दस्तावेज मिले। इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। वहीं तीन निर्माण कंपनियों के दस्तावेज भी मिले हैं।