पटना, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि शराबबंदी राजद का एजेंडा रहा है, लेकिन अब लोग वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर गांव-गांव शराब की दुकान किसने खुलवाई थी?
पटना में गुरुवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “राजद का एजेंडा राज्य में मदिरालय नहीं पुस्तकालय, मधुशाला नहीं पाठशाला व गोशाला रहा है। ऐसे में आज लोग शराबबंदी पर ढोल बजा-बजाकर वाहवाही लूट रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि आज जो लोग वाहवाही लूट रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि शराब की दुकान गांव-गांव में किसने खुलवाई?
सिंह ने आगे कहा कि बिहार में सिंचाई की व्यवस्था गडबड़ है। राज्य में सूखे जैसी स्थिति हो गई है। सिंचाई और पीने के पानी का संकट है। सरकार के सिस्टम में काफी गड़बड़ियां हैं।
इस समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल थे।