नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय नागरिक कृपाल सिंह की बहन ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनके शव को जल्द से जल्द भारत लाने का अनुरोध किया।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि जागीर कौर ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अपने भाई की मौत की जांच की भी मांग की, जिन्हें 25 वर्ष पहले जासूसी के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई थी।
पंजाब के गुरदासपुर के निवासी कृपाल सिंह (54) के बारे में बताया गया कि लाहौर जेल में सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनका शव अब भी जिन्ना अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है।
अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल ने जागीर कौर के परिवार के साथ संवेदना जताई और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जागीर कौर ने अपने भाई की मौत पर पाकिस्तान सरकार की ओर से किए गए दावे पर सवाल उठाए हैं।
केजरीवाल से मिलने जागीर कौर के साथ दलबीर कौर भी आई थीं, जिनके भाई सरबजीत सिंह की भी पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई थी। उन्हें भी जासूसी के मामले में सजा सुनाई गई थी। साल 2013 में कोट लखपत जेल के अन्य कैदियों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें बुरी तरह घायल सरबजीत की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।