टेलीविजन चैनल पैन-अरब-अल मयादीन की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विद्रोहियों की पकड़ वाले अलेप्पो के दक्षिणी हिस्से में सीरिया की वायुसेना ने बमबारी की।
अलेप्पो के दक्षिणी हिस्से में संघर्ष की शुरुआत अलकायदा से संबद्ध नुसरा फ्रंट द्वारा सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र में किए गए हमलों की दो कोशिशों के बाद हुई।
सीरिया की सरकार ने पिछले सप्ताह हुए इन हमलों को संघर्ष विराम का उल्लंघन करार दिया।
नुसरा फ्रंट अमेरिका-रूस की मध्यस्थता में हुए समझौते से अलग हो गया है, लेकिन यह कुछ अन्य विद्रोही समूहों के साथ है, जिन्होंने समझौते को माना है। हालांकि उन्होंने भी समझौते से अलग होने की चेतावनी दी है।