भोपाल, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने भी उन्हें याद किया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पथ संचलन निकालकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्घा सुमन अर्पित किए गए तो उनकी जन्मस्थली इंदौर के महू में संघ के बैंड ने सलामी दी।
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर गुरुवार की सुबह राजधानी के प्रेस कांप्लेक्स से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक संघ के स्वयंसेवकों ने बैंड धुन के साथ पथ संचलन निकाला और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने पहुंचकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसी तरह अंबेडकर की जन्म स्थली इंदौर के महू में बने स्मारक पर पहुंचे संघ के स्वयंसेवकों ने बैंड धुन और बिगुल बचाकर सलामी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
संघ ने महू में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने वालों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए कई स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों पर प्लास्टिक के गिलास में नहीं, बल्कि तांबे के लोटे में पानी दिया जा रहा है।