श्रीनगर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा शहर और श्रीनगर के हिस्सों में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए गुरुवार को भी इन इलाकों में प्रतिबंध जारी रखा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा शहर और श्रीनगर के अंतर्गत पड़ने वाले छह पुलिस थाना क्षेत्रों में रोक जारी रहेगी।”
उन्होंने कहा, “श्रीनगर शहर में रैनावाड़ी, खन्यार, नौहट्टा, एम.आर. गंज, सफा कादल और मैसूमा के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में रोक लगाई गई है।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने पुलवामा, बारामूला, सोपोर और कुपवाड़ा जैसे अन्य जगहों पर भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं, ताकि अराजक तत्व कानून-व्यवस्था में खलल न डाल सकें।”
सैयद अली गिलानी, मीरवाइज, उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेताओं ने घाटी में पिछले दो दिनों में मारे गए युवकों की मौत के विरोध में मंगलवार व बुधवार को बंद रखने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि कुपवाड़ा जिले में पत्थरबाजों व सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन-चार लोगों की मौत हो गई थी।
अलगाववादियों ने शुक्रवार को भी विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही है।
जिन इलाकों में प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, उनमें भी दुकानें, सार्वजनिक परिवहन व अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं।
वहीं, उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हूडा ने बुधवार को हंदवाड़ा का दौरा किया और मंगलवार की घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक समयबद्ध जांच का आश्वासन दिया।