मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी चैनल सब टीवी के निर्माताओं ने लघु टीवी श्रृंखला ‘खिड़की’ के लिए ट्विटर इंडिया से हाथ मिलाया है।
साझेदारी के अनुसार, चैनल एक ऑनलाइन अभियान ‘हैशटैग ट्वीट ए फनी स्टोरी’ चलाएगा, जिसमें ट्विटर के उपभोक्ताओं को अपनी निजी जिंदगी की कहानियां साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। शो के निर्माता जे.डी. मजेठिया और उमेश शुक्ला इनमें से कुछ कहानियां चुनेंगे। इन्हें धारावाहिक के रूप में चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
सब टीवी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख अनुज कपूर ने एक बयान में कहा, “शक्तिशाली सोशल माध्यम ट्विटर से उपभोक्ताओं द्वारा तैयार सामग्री लेना और उसे ‘सब’ पर पेश करना एक अनोखा प्रयोग है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह भारतीय टेलीविजन के लिए सामग्री विकसित करने के नए द्वार खोलेगा।”
प्रविष्टियों में अपने जीवन के अनुभवों पर आधारित अनोखी और साथ ही हास्य से भरपूर कहानियां 140 करैक्टर्स में भेजी जा सकती हैं।
ट्विटर इंडिया के टीवी साझेदारियों के प्रमुख विरल जैन ने कहा, “सब टीवी की इस अनोखी पहल से पहली बार किसी का ट्वीट एक अग्रणी चैनल पर कहानी के रूप में दिखाई देगा। देश में यह एक अनोखी पहल है।”