चेन्नई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने 16 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 173 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से शिमला मुतु चोझान को उतारा है।
उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करते हुए द्रमुक ने कहा कि उसके शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि तिरुवरूर से चुनाव लड़ेंगे।
करुणानिधि के पुत्र और पार्टी के कोषाध्यक्ष एम. के. स्टालिन चेन्नई के कोलातुर से फिर मैदान में उतरेंगे।
द्रमुक ने विधानसभा की कुल 234 सीटों में से 61 कांग्रेस को दी हैं।
जिन प्रमुख लोगों के नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब हैं उनमें पूर्व मंत्री के. अनबाझगन, पोंगालुर पालानीसामी, सुभा थांगवेलन और को सी मानी शामिल हैं।
द्रमुक की इस सूची में 19 महिलाएं हैं।
द्रमुक ने बुधवार को पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। वहां भी 16 मई को चुनाव होने हैं।
30 विधानसभा क्षेत्रों वाले पुदुच्चेरी में कांग्रेस 21 सीटों पर लड़ेगी जबकि द्रमुक सात सीटों से अपने प्रत्याशी उतारेगी।