रायपुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के महान शिल्पकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
रायपुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के महान शिल्पकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. सिंह ने इस अवसर पर शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ में सभी लोगों से सक्रिय भागीदारी का आह्वाहन किया है।
मुख्यमंत्री ने डॉ. अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा, “बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर भारत माता के अनमोल रत्नों में से थे, जिन्होंने देश के दलित-शोषित वर्गो में और समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों में स्वाभिमान जगाकर उन्हें राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया।”
सिंह ने कहा, “बाबा साहब की जीवन गाथा से हम सबको यह प्रेरणा मिलती है कि व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कठोर परिश्रम कर कामयाबी की हर ऊंचाई तक पहुंच सकता है।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार भी अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़े और कमजोर वर्गो की बेहतरी के लिए वचनबद्ध है। इन वर्गो के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनसे उनके जीवन में सकारात्मक और सार्थक बदलाव आ रहा है।
इन वर्गो की नई पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर जयंती पर प्रदेश के सभी नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन किया है।