सियोल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में बुधवार को आम चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। इसके जरिये देश के मतदाता संसद के 300 सदस्यों का चुनाव करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि देश का 20वां आम चुनाव सुबह छह बजे (स्थानीय समयानुसार) 13,837 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ।
मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
सत्तारूढ़ साईनुरी पार्टी ने 248 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि मुख्य विपक्षी मिंजू पार्टी ने 268 उम्मीदवार उतारे हैं।
पीपुल्स पार्टी ने 172 और जस्टिस पार्टी ने 65 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
सत्तारूढ़ पार्टी का लक्ष्य 150 से ज्यादा सीटें जीतना है, जबकि मिंजू पार्टी ने 100 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
पीपुल्स पार्टी एवं जस्टिस पार्टी की नजर क्रमश: 40 व 10 सीटें जीतने पर है।