नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राज्य की सत्ता संभालने के बाद उनकी गृहमंत्री से यह पहली मुलाकात है। उन्होंने इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया।
समझा जाता है कि महबूबा ने सिंह से श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में विचार-विमर्श किया।
संस्थान कश्मीरी और गैर स्थानीय छात्रों के बीच जारी गतिरोध को लेकर खबरों में है। संस्थान में हंगामा शुरू हुआ, जब विश्व कप टी20 मैच में भारत की वेस्टइंडीज से हार हुई और कुछ कश्मीरी छात्रों ने कथित रूप से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया।
केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा ने एनआईटी को घाटी से बाहर स्थानांतरित करने की संभावना खारिज कर दी। कुछ गैर स्थानीय छात्र इसकी मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जब मंत्रालय से बाहर निकलीं तो संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह मुझे स्पष्ट कर देने दें कि यह मुद्दा संस्थान के अंदर का है। इसे स्थानीय बनाम बाहरी का रंग न दें। बाहर के छात्रों की समस्या को मानव संसाधन विकास मंत्रालय देख रहा है और मैं उम्मीद करती हूं कि इसका जल्द ही समाधान हो जाएगा।”