उज्जैन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सिंहस्थ कुंभ में साधु-संतों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। संत समाज को रियायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के सरकारी स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं।
खाद्य नियंत्रक आऱ क़े वाइकर ने बताया कि मेला क्षेत्र में रियायती दर पर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि संत समाज को शक्कर 20 रुपये प्रति किलो, चावल 10 रुपये प्रति किलो और गेहूं का आटा 10 रुपये प्रति किलो के अलावा अन्य खाद्य सामग्री भी रियायती दर पर मिलेगी।
मेला क्षेत्र में साधु-संतों के लिए खाद्यान्न लेकर जा रहे ट्रकों को प्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
खिलचीपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के वेयर हाउस परिसर से चावल, शक्कर एवं गेहूं के कुल छह ट्रक खाद्य सामग्री लेकर सिंहस्थ मेला क्षेत्र में पहुंचे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में उचित मूल्य दुकानें लगाई गई हैं।