कोल्लम(केरल), 10 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार अपराह्न् यहां पहुंचे और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के साथ वह पेरावुर शहर स्थित पुतिंगल देवी मंदिर का निरीक्षण करने गए। वहां आग लगने से 110 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक घायल हैं।
मोदी दिल्ली से वायुसेना के विमान से तिरुवनंतपुरम पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से कोल्लम आए।
मुख्यमंत्री चांडी ने कोल्लम के आश्रमम मैदान में मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री ने चांडी को अपने ही वाहन से मंदिर तक चलने को कहा।
मोदी ने मंदिर परिसर में टहलते हुए करीब 10 मिनट बिताया। केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला और लोकसभा सदस्य एन. के. प्रेमचंद्रन को प्रधानमंत्री को उस घटना के बारे में बताते देखा गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
मंदिर से मोदी और चांडी कोल्लम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां करीब 185 घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा तड़के 3.30 बजे तब हुआ, जब पटाखे की एक चिंगारी उस भवन पर आ गिरी, जिसमें बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे। इससे पल भर में ही विस्फोट होने लगे और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।
हादसा स्थल पर चेन्निथला ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने लावारिश शवों का किस तरह क्या किया जाना है, इस बारे में जानकारी ली।
चेन्निथला ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के शवों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए और डीएनए परीक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में भी पूछा। इस बारे में मोदी मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी करेंगे।”