लंदन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वर्ष 2014-15 में दो लाख पाउंड की आय पर 76,000 पाउंड कर के रूप में भुगतान किया। यह जानकारी प्रधानमंत्री की ओर से जारी आंकड़ों से मिली है।
कैमरन को अपने लंदन स्थित पैतृक घर से 49,899 पाउंड किराए के रूप में मिले। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने रविवार को सर्वप्रथम इस तरह का दस्तावेज जारी किया।
दस्तावेज के अनुसार, जब कैमरन के पिता इयान कैमरन की मृत्यु हुई तो उन्हें विरासत में 300,000 पाउंड मिला था। इसके बाद उनकी मां ने दो बार एक-एक लाख पाउंड का भुगतान किया।
कैमरन ने अपने ऊपर लगे कर वंचना के आरोप की जांच के लिए नए कार्यबल के गठन की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को भी स्वीकार किया था कि वह अपने वित्तीय मामलों से संबंधित विवाद को बेहतर तरीके से सुलझा सकते थे।
प्रधानमंत्री की ओर से यह रहस्योदघाटन तब किया गया है, जब एक सप्ताह से इस मुद्दे पर सवाल उठ रहे थे, और इस मुद्दे पर लगातार बयान आ रहे थे कि क्या कैमरन अपने पिता द्वारा संचालित एक अपतटीय निधि के मालिक थे और उन्होंने इसकी इकाइयों को उन्होंने बेच दिया।
ब्लेयरमोर होल्डिंग्स निधि का विस्तृत ब्योरा ‘पनामा पेपर लीक्स’ से मशहूर पनामाई लॉ फर्म मोजेक फोंसेका के लीक हुए 1.1 करोड़ दस्तावेजों में मौजूद है।
रहस्योद्घाटन से यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री के पिता इयान कैमरन निवेशकों के लिए निधि स्थापना के लिए मोजेक फ ोंसेका फर्म के ग्राहक थे।