उज्जैन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान यहां की बसों के किराए में 25 प्रतिशत छूट रहेगी। बस संचालकों ने शनिवार को उज्जैन जिले के प्रभारी व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति जताई है।
उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सिंह ने इन्दौर-उज्जैन के निजी बस संचालकों को सिंहस्थ में प्रत्यक्ष रूप से योगदान देने के लिए किराए में छूट देने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद निजी बस संचालक परिवहन मंत्री के आग्रह पर किराए में 25 प्रतिशत छूट देने पर सहमत हो गए। अभी वर्तमान में यात्री परिवहन के लिए 97 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री किराया लिया जाता है। सम्पूर्ण मेला अवधि 22 अप्रैल से 22 मई तक के दौरान 70 पैसे प्रति किमी की दर से प्रति यात्री से किराया लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री सिंह ने बस संचालकों की सहमति के बाद बैठक में मौजूद इन्दौर व उज्जैन के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 अप्रैल से पूर्व संशोधित किराए की सूची उज्जैन आने वाली प्रत्येक बस में प्राथमिक तौर पर प्रदर्शित (चस्पा) की जाए।