जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था इस साल महंगी पड़ने वाली है। केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए मिलने वाले राशन पर सब्सिडी समाप्त कर दी है। सरकार के पास राशन को महंगे करने के सिवा दूसरा रास्ता नहीं रहा।
उपभोक्ता मामले एवं जन वितरण विभाग कश्मीर ने अधिसूचना जारी कर नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। अनंतनाग के नुनवान आधार शिविर में चावल 2800 रुपये प्रति क्विंटल पड़ेगा। चंदनवाड़ी में 2850 और शेषनाग में यही चावल 4770 रुपये प्रति क्विंटल पड़ेगा। ऐसे ही नुनवान में आटा 1900, चंदनवाड़ी में 2100 और शेषनाग में 3950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में एपीएल वर्ग के लिए चावल 1100 प्रति क्विंटल तथा आटा 800 रुपये प्रति क्विंटल है। यहीं बस नहीं सरकार ने मिट्टी के तेल की कीमत बढ़ा दी है। आधार शिविर नुनवान में 71 रुपये, चंदनवाड़ी में 73 रुपये और शेषनाग में 92 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिट्टी का तेल सरकार से मिलेगा। रसोई गैस सिलेंडर नुनवान में 1670, चंदनवाड़ी में 1675 व शेषनाग में 2516 रुपये निर्धारित किया। चीनी 3300, 3350 व 5270 प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जबकि चीनी का वास्तविक दाम 1350 रुपये प्रति क्विंटल है। यात्र मार्ग पर लंगर लगाने वालों ने कहा कि इससे उन पर बोझ बढ़ जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिवसेना ने भी इसे गलत बताया। शिव शक्ति वैष्णो सेवा दल मंडल के आयोजक यशपाल शर्मा का कहना था कि सरकार के ऐसे प्रयासों से आयोजकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।