Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 लाहौर विस्फोट के हमलावर की पहचान अब भी रहस्य | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » लाहौर विस्फोट के हमलावर की पहचान अब भी रहस्य

लाहौर विस्फोट के हमलावर की पहचान अब भी रहस्य

इस्लामाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियां लाहौर विस्फोट के आत्मघाती हमलावर की पहचान अभी तक नहीं कर पाई हैं। पाकिस्तान के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में पिछले दिनों हुए आत्मघाती हमले में 72 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे।

लाहौर हमले के संदर्भ में गुमनामी की स्थिति का उल्लेख करते हुए डॉन ऑनलाइन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यद्यपि तहरीक-ए-तालिबान के एक गुट जमात-उल-अहरार ने 27 मार्च को हुए हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसने जानबूझकर उस रविवार की शाम ईस्टर मना रहे ईसाइयों को निशाना बनाया था। उसने आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की थी। लेकिन अभी तक दोनों दावों की पुष्टि के पक्ष में कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है।

जांच और निगरानी से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि पार्क पर हमले की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी गई थी। आत्मघाती हमलावर की मदद करने वाले कुछ स्थानीय सहायकों की गिरफ्तारी के संकेत मिले हैं, लेकिन सूत्रों ने इसका खंडन किया।

एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की कि विस्फोट आत्मघाती था। विस्फोट स्थल से उन्हें केवल एक सिर का आधा हिस्सा मिला, जिसके कान जले हुए थे। उस सिर को डीएनए जांच के लिए पंजाब स्थित फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिया गया। जांच रपट की मदद से हमलावर के टुकड़े-टुकड़े हुए शरीर के अन्य हिस्सों की पहचान की गई।

सूत्रों का कहना है कि सिर्फ डीएनए जांच से हमलावर की पहचान नहीं हो सकती है। इसके लिए हमलावर के डीएनए का मिलान उसके परिजनों के डीएनए से कराना होगा।

लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के दावे के अनुरूप आत्मघाती हमलावर के परिजनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सूत्रों ने कहा कि मृतक के कान एक-दूसरे से मिलते हैं। लेकिन इस आधार यह मान लेना कि टीटीपी की ओर से जारी तस्वीर उसी व्यक्ति की है, वैज्ञानिक दृष्टि से मजबूत सबूत नहीं होगा।

सूत्रों के अनुसार, हमले से हुई बड़ी क्षति इस बात की पुष्टि करता है कि मुकम्मल तैयारी की गई थी और हमलावर उस क्षेत्र में हमले के समय से बहुत पहले पहुंच गया था।

लाहौर विस्फोट के हमलावर की पहचान अब भी रहस्य Reviewed by on . इस्लामाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियां लाहौर विस्फोट के आत्मघाती हमलावर की पहचान अभी तक नहीं कर पाई हैं। पाकिस्तान के गुलशन-ए-इकब इस्लामाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियां लाहौर विस्फोट के आत्मघाती हमलावर की पहचान अभी तक नहीं कर पाई हैं। पाकिस्तान के गुलशन-ए-इकब Rating:
scroll to top