कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता जिले के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा।
नामांकन दाखिल करने के लिए कोलकाता के जिला निर्वाचन कार्यालय जाने के दौरान पार्टी के कई नेता ममता के साथ थे। उनके समर्थक पार्टी का झंडा लेकर साथ चल रहे थे और उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे।
तृणमूल अध्यक्ष के साथ फिरहाद हाकिम तथा सुब्रत मुखर्जी सहित पार्टी के कई नेता थे। दक्षिण कोलकाता के अलीपुर सर्वे इमारत में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ममता के समर्थन में पार्टी का झंडा लेकर इमारत के बाहर खड़े थे।
ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें वाम मोर्चा से समर्थन प्राप्त है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चंद्र कुमार बोस को उम्मीदवार बनाया है।
भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बॉबी हलदेरा को उम्मीदवार बनाया है, जो विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाली दो किन्नरों में से एक हैं।
पश्चिम बंगाल में छह चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।