पेरिस, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच फ्रांस के मेत्स में 18वें फ्रांस-जर्मनी सम्मेलन में हुई बातचीत के दौरान शरणार्थी संकट और आतंकवाद प्रमुख मुद्दे रहे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के उद्देश्य से हुई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में जबकि यूरोप शरणार्थियों की बड़ी संख्या के आर्थिक एवं राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहा है, ओलांद और मर्केल ने गुरुवार को जोर देते हुए कहा कि इस समस्या का प्रभावी एवं स्थाई हल यूरोपीय समाधान से ही निकाला जा सकता है।
साझा बयान के मुताबिक, “हमारे दोनों देश मिलकर काम करेंगे ताकि यूरोपीय मूल्यों और अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत सभी जरूरी फैसले लिए जा सकें।”
दोनों नेताओं ने ईयू-तुर्की सौदे सहित शरणार्थी संकट के समाधान पर पहले से लिए गए फैसलों को तेजी से लागू करने का आग्रह किया।
उन्होंने बाहरी सीमाओं की रक्षा, साझा शरणार्थी नीति के निर्माण और उन देशों से सहयोग पर जोर दिया, जहां से शरणार्थी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।