फिलिपींस की सेना के प्रवक्ता कैप्टन सेलेस्टे फ्रैंक सायसन ने इसे ‘अजीबोगरीब हादसा’ बताया और कहा कि सैनिक को सी130 विमान से पैराशूटिंग करते हुए एक एयरपोर्ट ड्रॉप जोन में उतरना था, लेकिन तेज हवा उसे पास के समुद्र में बहा ले गई।
उन्होंने बताया कि हादसा जम्बालेस प्रांत में सुबिक बे में हुआ। सैनिक को हादसे के 15 मिनट बाद बचा लिया गया था, लेकिन बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
सोमवार को शुरू हुए सैन्य अभ्यास में फिलिपींस के करीब 3,700 और अमेरिका के 5,000 सैन्य कर्मी भाग ले रहे हैं।