कांचीपुरम। कांची के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती ने केदारनाथ में क्षतिग्रस्त हुए आदि शंकराचार्य के मंदिर के पुननिर्माण का एलान किया है। कांची शंकर मठ द्वारा 1983 में निर्मित यह मंदिर भी उत्तराखंड में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ है।
जयेंद्र सरस्वती ने रविवार को कहा कि जल्द ही इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। आदि शंकराचार्य ने जिस स्थान पर देह त्याग दी थी और जहां लंबे समय से पूजा हो रही थी, वहीं पर यह मंदिर बना है। यहां आदि शंकराचार्य की छोटी से मूर्ति स्थापित की गई है। उनका कहना था कि सड़क की मरम्मत और मंदिर के पुनर्निर्माण में करीब दो साल लग जाएंगे। कांची मठ केंद्र और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त राहत कोष को 20 लाख रुपये दान देगा। मठ प्रभावित लोगों तक अनाज, कपड़े और दवाएं पहुंचाने के काम में भी मदद करेगा।