जम्मू। शिवभक्त बिना पंजीकरण कराए 28 जून से शुरू हो रही श्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर रवाना नहीं हो पाएंगे। कश्मीर में इस बार मौके पर पंजीकरण करवाने की व्यवस्था नहीं होगी।
अलबत्ता, बिना पंजीकरण के पहुंचने वाले शिवभक्त जम्मू में तीन स्थानों पर करंट पंजीकरण करवाने के बाद ही बाबा अमरनाथ की यात्रा कर पाएंगे।
वीरवार को जम्मू जोन के आइजी राजेश कुमार ने यात्रा की तैयारियों में जुटे अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्री को जागरूक बनाया जाए कि वे बिना पंजीकरण के यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच, जम्मू में करंट पंजीकरण करवाने की व्यवस्था रेजले स्टेशन, जम्मू हाट व वैष्णो धाम में उपलब्ध होगी। यात्रा शुरू होने के साथ ही ये केंद्र काम करना शुरू कर देंगे। इस बार बालटाल व पहलगाम में करंट पंजीकरण के केंद्र बंद रहेंगे। लिहाजा, जम्मू में मौके पर पंजीकरण करवाए बिना कश्मीर जाने वाले यात्री आगे नहीं जा पाएंगे। प्रशासन ने यह कदम इस संभावना को ध्यान में रखते हुए उठाया है कि खासी संख्या में लोग बिना पंजीकरण के यात्रा के लिए जम्मू पहुंचेंगे। इस बीच प्रतिदिन 15 हजार के यात्रा कोटे को ध्यान में रखकर ही यात्रियों का करंट पंजीकरण किया जाएगा। जिस दिन यात्रियों का कोटा पूरा नहीं होगा, उस दिन मौके पर पंजीकरण नहीं होगा।