वाशिंगटन, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स पर राजनीतिक चाल चलने का आरोप लगाया है। सैंडर्स और उनके सहयोगियों ने न्यूयॉर्क में अतिरिक्त डेमोक्रेटिक बहस के लिए तीन संभावित तिथियों को खारिज कर दिया था।
हिलेरी क्लिंटन के प्रेस सचिव ब्रायन फालन ने शनिवार को कहा, “गत सप्ताह हम लोगों ने न्यूयार्क में बहस के लिए सैंडर्स को तीन तारीखें भेजीं, लेकिन उन्होंने सभी को खारिज कर दिया। सैंडर्स के चुनाव अभियान को इस तरह का खेल खेलने से बाज आना चाहिए।”
फालन ने कहा कि हिलेरी के प्रचार अभियान की ओर से बहस के लिए सैंडर्स को सोमवार 7.30 बजे और गुरुवार के दिन प्रस्तावित किए गए थे और एबीसी न्यूज टीवी के ‘गुड मॉर्निग अमेरिका’ कार्यक्रम में बहस के लिए शुक्रवार की तिथि का प्रस्ताव किया गया था। सैंडर्स के प्रचार प्रबंधकों ने निर्धारित तिथि और समय पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हस्ताक्षर किया था। फिर भी उन लोगों ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।
एबीसी न्यूज चैनल के अनुसार फालन ने कहा कि सैंडर्स और उनकी टीम को देर नहीं करना चाहिए और बहस के लिए 14 अप्रैल या 15 अप्रैल की सुबह का समय स्वीकार कर लेना चाहिए।
सैंडर्स के प्रचार प्रबंधकों ने नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (एनसीएए) की फाइनल प्रतियोगिता के मद्देनजर सोमवार को प्रस्तावित बहस की तिथि को रद्द कर दिया था।
सैंडर्स के चुनाव प्रचार अभियान के प्रवक्ता मिशेल ब्रिग्स ने कहा, “दुर्भाग्यवश हिलेरी क्लिंटन की ओर से बहस के लिए जिस तिथि और स्थल का प्रस्ताव किया गया है उसका कोई अर्थ नहीं है। सोमवार की रात को वे न्यूयॉर्क में बहस चाहते थे, लेकिन उस समय एनसीएए का फाइनल मैच था। उस समय बहस करने का मतलब मजाक का विषय बनना था। “
सैंडर्स के प्रचारकों ने कहा कि बहस के लिए अन्य तिथि क्लिंटन के पास भेजी गई जिसे उन्होंने खारिज कर दिया है।
दरअसल गत सप्ताह से डेमोक्रेटिक बहस के कार्यक्रमों का आगे पीछे होना तब शुरू हुआ जब सैंडर्स ने न्यूयार्क में 19 अप्रैल को प्राइमरी चुनाव से पहले ब्रुकलिन में हिलेरी को बहस के लिए न्योता दिया था।
जनवरी में सैंडर्स समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकांश लोगों ने बहस के कम कार्यक्रमों की आलोचना की थी। इसके बाद हिलेरी और सैंडर्स के प्रचार प्रबंधक चार अतिरिक्त बहसों के लिए राजी हुए थे।