संयुक्त राष्ट्र एसिस्टेंट मिशन फॉर इराक (यूएनएएमआई) द्वारा जारी बयान में कहा कि इन हमलों में 575 नागरिक मारे गए हैं और 1,196 घायल हुए हैं।
बयान के मुताबिक, इराक में संयुक्त राष्ट्र राजदूत और यूएनएएमआई प्रमुख जन कुबिस ने इराक में जारी हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कुबिस ने कहा, “मैं आतंकवाद, हिंसा और सशस्त्र संघर्षो की वजह से लगातार हताहत हो रहे लोगों को लेकर व्यथित हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रस्तावित सुधारों को लागू किया जाएगा और इससे देश में माहौल सामान्य होगा।
गौरतलब है कि एक महीना पहले फरवरी में इस तरह की घटनाओं में मृतकों की संख्या 670 दर्ज हुई थी और 1,290 लोग घायल हुए थे।