देश के मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि मार्च 2016 में औसत तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीओएम की रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलिया में यह 1986 के बाद से अब तक का सबसे गर्म महीना रहा। 1986 में 1.67 डिग्री के तापमान को पार कर लिया।
देश के उत्तरी और उष्टकटिबंधीय क्षेत्र में असामान्य गर्मी रही।
देश में दो मार्च सबसे अधिक गर्म दिन रहा। इस दिन तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी भी सबसे गर्म रहा।