हनोई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। वियतनाम की नेशनल असेंबली ने शनिवार को त्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुआंग ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्हें 13वें नेशनल असेंबली के 11वें सत्र में 481 में से 452 वोट मिले।
राष्ट्रपति चुने जाने से पहले कुआंग 2011 से सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
12वीं वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति (सीपीवीसीसी) और 21वीं सीपीवीसीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य कुआंग देश के राष्ट्रपति पद के एकमात्र नामंकित सदस्य थे।
चुनाव के बाद कुआंग ने कहा, “राष्ट्रध्वज, नेशनल असेंबली और देश के मतदाताओं के सामने मैं तरान दाई कुआंग, वियतनाम का राष्ट्रपति शपथ लेता हूं कि मैं देश, इसके संविधान और नागरिकों के प्रति ईमानदार रहूंगा। मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।”
इसके साथ ही गुरुवार को तुरोंग तान सांग राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए।