नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वहीं एक अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी पी.वी सिंधू हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं।
मौजूदा विजेता सायना ने क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्युन को 19-21, 21-14, 21-19 से हराया। यह मैच एक घंटे 23 मिनट चला।
सायना ने पहला गेम हारने के बाद लागातर दो गेम जीत मैच अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही विश्व नंबर छह सायना ने विश्व नंबर आठ जी सुंग के खिलाफ हुए मुकाबलों में 6-1 की बढ़त ले ली है।
सेमीफाइनल में सायना का सामना विश्व में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की ली जुइरेई से से होगा। जुईरेई ने अपने ही देश की शिजियान वांग को 20-22 21-12 17-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
टूर्नामेंट की दूसरी वरीय सायना ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की इनतचाओन जिंदापोल को हराया था। ओलम्पिक में कांस्य जीत चुकीं सायना ने यह मैच 42 मिनट में 21-19 21-14 से जीता था।
एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधू को दक्षिण कोरिया की बे येओन जु ने एक घंटे 21 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 15-21, 15-21 से हराया।
भारत के लिए महिला युगल मुकाबले में भी बुरी खबर आई। भारत की मोहिता सहदेव और संजना संतोष की जोड़ी को जापान की नाओको फुकुमान और कुरुमि योनाओ की जोड़ी ने 8-21, 2-21 से हराया।
सिंधू और संजना-मोहिता की जोड़ी के बाहर हो जाने के बाद सायना टूर्नामेंट में भारत की इकलौती खिलाड़ी बची हैं।
एक और महिला एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की राटचानोक इनटानोन ने चीनी ताइपे की ताई जु यिंग को 58 मिनट चले मुकाबले में 12-21, 21-14, 22-20 से मात दी।
पुरुष एकल सेमीफाइनल में जापान के केंटो मोमोटा चीन के शुई सोंग से भिड़ंगे और डेनमार्क के विक्टर एक्सलेसेन दक्षिण कोरिया के वान हू सोन से भिड़ेंगे।