बीएफएमटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि घायल 10 लोगों में छह दमकलकर्मी हैं।
इमारत में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मियों का अभियान जारी है।
पुलिस ने कहा कि पेरिस के छठे जिले में विस्फोट का कारण गैस में विस्फोट है।
जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह रियू डी उजेस मार्ग पर पेरिस शेयर बाजार की इमारत व एएफपी समाचार एजेंसी की इमारत के निकट स्थित है।
इमारत से लोगों को बाहर निकालने के लिए घटनास्थल पर लगभग 140 दमकलकर्मी मौजूद हैं। इस इमारत में वकीलों, अकाउंटेंट व दूरसंचार कंपनियों के दफ्तर हैं।