उज्जैन– अपने आप को सिहस्थ कुम्भ में अघोरी तांत्रिक एवं मुम्बई में झाड-फूँक, टोने-टोटके का कार्य करने वाली महिला स्वयंभू अघोरी तांत्रिक शिवानी दुर्गा की असलियत हम आपके सामने लाये.इसके परिणामस्वरूप उस कथित अघोर तांत्रिक की कथित शिष्या कांग्रेस नेत्री पुष्पा चौहान ने शिवानी दुर्गा के साथ 15 लाख की क्षति-पूर्ति का कानूनी नोटिस “धर्मपथ” संस्थान को भेज दिया.हमारी खबर से इन लोगों के धंधे में 15 लाख के नुकसान का आंकलन इन गुरु और शिष्या ने किया है.
मुम्बई में Indian Wiccan Community & Vodou Temple (TM) का सञ्चालन और विदेशी तन्त्र मे Double Ph.D in Occult, Vodou , Wicca , Tantra, Dasha Mahavidya , Karma Kand.Traveller , Researcher , Singer , Author का दावा करने वाली इस काले जादू करने का दावा करने वाली महिला ने चालकी से अपने आप को भारतीय समाज के पावन सिंहस्थ कुम्भ में अपने आप को स्थापित करने के लिए सर्वेश्वरी शक्ति इंटरनेशनल वूमेन अखाडा का गठन किया.मजे की बात यह की इस इन्टरनेशनल वूमेन अखाड़ा में वूमेन के नाम पर सिर्फ शिवानी दुर्गा ही शामिल है बाकी ट्रस्टी पुरुष हैं.इस विचित्र जादुई ट्रस्ट की व्यवस्था देखने जब हमारी टीम इनके मीरा-भायंदर रोड स्थित कार्यालय पहुंची तब वहां ताला डला हुआ मिला.हमने आस -पड़ोस के लोगों से जब बात की तब उन्होंने बताया की यहाँ कुछ जादू-टोने का कार्य एक औरत और उसके साथ रह रहे लड़के करते हैं.काफी दिनों से यहाँ कोई नहीं आया और ताला बंद है.सभी लोग कोई मेला करने गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस महिला संस्थान में मात्र तीन लोग उनमें भी दो पुरुष. हमारी टीम ने वहां की फोटो खींची और लौट आई.
शिवानी तन्त्र-मन्त्र ,झाड-फूंक के धंधे से भारतीय सन्त बन कर इसमें धंधे का बड़ा रूप देखने लगी और स्वयंभू गुरु बना कर नासिक में अखाड़ों को मैनेज कर उपाधि पा ली.सब से बड़ी विडम्बना तो यह है की पैसों की लालच में आनंद अखाड़े ने भी इन्हें अपनी मान्यता नियमों का उल्लंघन कर दे दी.जब हमने आनंद अखाड़े के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने शिवानी दुर्गा को आनंद अखाड़े का बताते हुए उसे पेशवाई में शामिल करने का दावा किया जिसके सबूत हमारे पास हैं.
महाराष्ट्र में झाड-फूँक और जादू -टोना करने पर बड़ा अपराध बनता है जिसके लिए क़ानून भी बना हुआ है शिवानी दुर्गा के दावों की वजह से वह इन कानूनों की जद में आती है.
इस अंतर्राष्ट्रीय अखाड़े के तीनों सदस्यों के उज्जैन आते ही मुम्बई में किराए के दो मंजिलों पर बने घर में ताला डालने की नौबत आ गयी है. सहज भारतीय संत परंपरा के सहज होने से धूर्त लोग संत का वेश बना कर जनता को ठगते हैं और अपना उल्लू सीधा कर पैसे कमाते हैं.
हमें कानूनी नोटिस मिलने के बाद हमारा यह मिशन और भी अधिक मजबूत हुआ है और हम जन एवं समाज हित में इस मिशन को जारी रखेंगे एवं ऐसे लोगों का खुलासा करते रहेंगे.