वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका और सऊदी अरब ने दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व में आतंकवादियों के लिए धन जुटाने के प्रयासों को नाकाम बनाने के लिए गुरुवार को चार व्यक्तियों और दो संगठनों पर संयुक्त रूप से प्रतिबंध लगाया।
अमेरिका के वित्त विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जेम्स एलेक्जैंडर मैकलिंटोक और उसके पाकिस्तान स्थित अल-रहमाह वेल्फेयर आर्गनाइजेशन, अब्दुल अजीज नूरिस्तानी और उसके पाकिस्तान स्थित जामिया असारिया मदरसा को प्रतिबंधित किया गया है।
अन्य जिन दो लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें नावीद कमर और मुहम्मद एजाज सफारश शामिल हैं।
वित्त विभाग ने कहा कि ये संगठन और व्यक्ति अल कायदा, तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य अफगानी चरमपंथी समूहों के लिए धन जुटा रहे थे। इन पर प्रतिबंध अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सऊदी अरब में प्रभावी रहेगा।
इसमें कहा गया है कि मैकलिंटॉक और उसका संगठन अनाथों की मदद की आड़ में चरमपंथियों के लिए धन जुटा रहा है।