न्यूयॉर्क, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आठ बार नेशनल बॉस्केटबॉल लीग (एनबीए) ऑल स्टार खिलाड़ी रह चुके चीन के याओ मिंग को बास्केटबाल के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसकी औपचारिक घोषणा हॉस्टन में सोमवार को की जाएगी जहां याओ नौ साल तक बास्केटबाल खेले हैं।
वेबसाइट एनबीए डॉट कॉम पर बुधवार को एक आलेख में लिखा है, “हॉस्टन रॉकेट्स द्वारा 2002 में ड्राफ्ट प्रणाली में चुने गए याओ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी से कई ज्यादा हैं। शंघाई के इस खिलाड़ी ने चीन में एनबीए को ले जाने में एक अहम भूमिका निभाई है और खेल को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है।”
2002 में एनबीए ड्राफ्ट में आने से पहले याओ ने चीन बास्केटबाल संघ में शंघाई शार्क्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
35 साल के याओ ने 2011 में संन्यास ले लिया था। मिंग ने प्रति मैच औसत 19.0 अंक, 9.2 रीबाउंड और 1.9 ब्लॉक शॉट्स लगाए हैं।