बेंगलुरू, 31 मार्च (आईएएनएस)। परिवहन के लिए मोबाइल एप ओला ने गुरुवार को ऑटो कनेक्ट वाई-फाई के लॉन्च की घोषणा की है जिसके तहत यात्रियों को बार-बार लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे उपभोक्ता अपने फोन पर एक बार ऑथेन्टिकेशन देने के बाद अपने डिवाइस पर बड़ी आसानी से ओला वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपनी हर राइड के दौरान बार बार लॉगइन क्रेडेन्शियल्स या पासवर्ड देने की आवश्यकता नहीं होती।
ऑटो कनेक्ट वाई-फाई वर्तमान में ओला प्राइम पर नि:शुल्क उपलब्ध है और जल्द ही ओला एप पर मौजूद सभी श्रेणियों जैसे माइक्रो, मिनी और ऑटो रिक्शा में उपलब्ध होगा।
ओला प्राइम का इस्तेमाल करने वाले 65 फीसदी उपभोक्ता इन-कैब वाई-फाई से कनेक्टेड रहते हैं। ऑटो कनेक्ट वाई-फाई इनोवेशन के साथ ओला को उम्मीद है कि यह उपभोक्ताओं को उनकी यात्रा के दौरान वाई-फाई का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।
इस अवसर पर हैड ऑफ कैटेगरीज एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रघुवेश सरूप ने बताया, “ओला वाई-फाई उपभोक्ताओं को यात्रा के दौरान इंटरनेट से कनेक्ट रहने में मदद करती है, सबसे खास बात यह है कि इन्टरनेट से कनेक्ट बने रहने के लिए उपभोक्ताओं को हर बार क्रेडेन्शियल्स या पासवर्ड नहीं देने होते। हम देश में एक ऐसी डिजिटल क्रान्ति लाने हेतु प्रयासरत हैं जो आने वाले समय में लाखों करोड़ों भारतीयों के लिए परिवहन के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।”
ओला के सह-संस्थापक एवं चीफ टेक्नोलोजी ऑफिसर अंकित भाटी ने कहा, “यह ओला द्वारा प्रस्तुत की गई अपनी तरह की अनूठी पेशकश है। यह शहरों को कनेक्टेड बनाए रखने की एक विशेष शुरुआत है, जिसके द्वारा लाखों यात्री रोजाना परिवहन के दौरान इन्टरनेट से कनेक्टेड रह सकेंगे।”