नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। भारत में जारी आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान क्रिकेट एप की लोकप्रियता में 450 फीसदी का इजाफा देखा गया है। एप ट्रेकिंग सर्विस 9एप ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।
ट्रेकिंग सर्विस द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार विश्व कप के दूसरे सप्ताह से ही इन एप को लोगों ने देखना शुरू कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान एप का उपयोग करने वाले लोगों की तादाद में और इजाफा देखा गया था।
कंपनी के कंट्री मैनेजर इब्राहिम पोपट ने कहा, “9एप भारत में अपनी स्थानीय एप और विशेषताओं के चलते काफी लोकप्रिय है। हम खेल की एप के ज्यादा डाउनलोड किए जाने से काफी उत्साहित हैं और खेल के प्रशंसकों को खेल से जोड़ने से भी काफी खुश हैं।
अलीबाबा मोबाइल व्यवसाय की इकाई 9एप ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शब्दिक खोज में सबसे ज्यादा शब्द ‘क्रिकेट’ चर्चा में रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टी-20 विश्व कप से पहले तीन क्रिकेट एप शीर्ष तीन खोजे गए एप में शामिल रहे और एक ही एप नई श्रेणी में शामिल हो सका था, लेकिन विश्व कप के तीसरे सप्ताह के दौरान यह संख्या सात और पांच तक पहुंच गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टी-20 विश्व कप से पहले शीर्ष पांच क्रिकेट एप एक सप्ताह में तीन लाख बार डाउनलोड की गई थीं, लेकिन विश्व कप के बाद इस संख्या में 340 फीसदी का इजाफा देखा गया है।