ब्रसेल्स, 30 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए 15 विदेशी नागरिकों में एक भारतीय भी शामिल है। बाकी 17 मृतक बेल्जियम के निवासी हैं।
ब्रसेल्स, 30 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए 15 विदेशी नागरिकों में एक भारतीय भी शामिल है। बाकी 17 मृतक बेल्जियम के निवासी हैं।
समाचार एंजेसी सिन्हुआ के अनुसार, बेल्जियम के लोक अभियोजक ने कहा है कि 22 मार्च को ब्रसेल्स के मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमलों के शिकार सभी लोगों की पहचान हो गई है।
मजिस्ट्रेट इनि वान वीमीरिश ने मंगलवार को पुष्टि की कि इस आतंकवादी हमले में 17 स्थानीय लोग और 15 विदेशी मारे गए थे।
इन 15 विदेशियों में अमेरिका के चार, हॉलैंड के तीन, स्वीडन के दो और भारत, चीन, पेरू, फ्रांस, इटली तथा ब्रिटेन के एक-एक नागरिक शामिल हैं।
94 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से आधे लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है और अन्य 30 लोगों को बर्न्स यूनिट में रखा गया है।
घायलों में 20 अलग-अलग देशों के लोग शामिल हैं।