मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। मणिपुरी आलोचक मेघचंद्र कोंगबम को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘बेस्ट फिल्म क्रिटिक’ के पुरस्कार से नवाजा गया है। कोंगबम का कहना है कि उन्हें जो सम्मान मिला है, वह असल में उनके राज्य की समृद्ध संस्कृति और कला को मिला सम्मान है।
कोंगबम ने आईएनएस से कहा, “यह बेहद सम्मान की बात है कि मुझे इसके लिए चुना गया है। भारत ने मणिपुर की समृद्ध संस्कृति और कला को पहचाना है, जो इस फिल्म में दिखाई गई है।”
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कोंगबम मणिपुर सरकार के जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक हैं। वह राज्य के स्थानीय भाषा के प्रकाशनों में नियमित रूप से लिखते हैं।
फिल्म पुरस्कारों का निर्णायक मंडल उनके फिल्म लेखन से प्रभावित था।
निर्णायक मंडल ने एक बयान में कहा, “मेघचंद्र कोंगबम अपने फिल्म लेखन से अपने पाठकों के सामने मणिपुरी में भारतीय सिनेमा की दुनिया को पेश करते हैं।”
कोंगबम फिलहाल नई दिल्ली में मणिपुर सूचना केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उसके बावजूद वह एक फिल्म आलोचक के तौर पर सक्रिय रहने के लिए समय निकाल लेते हैं। उन्हें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफ) सहित फिल्म समारोह कवर करने का लंबा अनुभव है।
कोंगबम ने मणिपुर की फिल्मों के बारे में कहा, “भारतीय सिनेमा में मणिपुरी फिल्मों का सम्मानीय स्थान है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है कि इस छोटे से राज्य ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए हैं। इन फिल्मों ने केवल राज्य की संपन्न संस्कृति को दर्शाया है।”
‘बेस्ट फिल्म क्रिटिक’ पुरस्कार में स्वर्ण कमल ट्रॉफी और 75,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।