अयोध्या, 30 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में सात अप्रैल से चैत्र रामनवमी मेला शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस मेले में शामिल होने के लिए 20 लाख से ज्यादा भक्तों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है।
मेले की शुरुआत नौ अप्रैल को सुबह सरयू में स्नान के बाद अयोध्या के मठ-मंदिरों में दर्शन के साथ होगी। यह महोत्सव सप्ताह भर चलेगा।
अयोध्या में आयोजित होने वाले मेले में शामिल होने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहित गुप्ता के मुताबिक, पूरे अयोध्या क्षेत्र को 6 जोन, 25 सेक्टर, तथा 62 सूक्ष्म सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 क्षेत्राधिकारी, 10 निरीक्षक, 100 उप निरीक्षक, 600 पुलिसकर्मी, पीएसी की 11 और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी।