नपीथा, 30 मार्च (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के नेता यू हटिन क्याव ने बुधवार को म्यांमार के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनएलडी की प्रमुख आंग सान सू की को बुधवार को देश की नई विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
आंग सान सू की तीन अन्य मंत्रालय भी संभालेंगी। इसका फैसला संसद के अध्यक्ष यू मान विन खंग तान की उपस्थिति में लिया गया।
सेना द्वारा नामित पहले उप राष्ट्रपति यू मिंट स्वे और एनएलडी के उम्मीदवार व निर्वाचित द्वितीय उप राष्ट्रपति यू हेनरी वान थियो ने भी पद्भार संभाल लिया है।