रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 05103 छपरा-अजमेर विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2016 दिन सोमवार को छपरा से 20.30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.40 बजे, देवरिया सदर से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.20 बजे, खलीलाबाद से 12.57 बजे चलेगी।
यह ट्रेन बस्ती से 1.35 बजे, गोंडा से 2.55 बजे, बाराबंकी से 5.07 बजे, बादशाह नगर से 5.37 बजे, लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) से 6.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 08.37 बजे छूटकर इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़, तीसरे दिन मदार स्टेशनों पर रुकते हुए अजमेर 12.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05104 अजमेर-छपरा विशेष गाड़ी 16 अप्रैल, 2016 दिन शनिवार को अजमेर से 12.30 बजे प्रस्थान कर मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा स्टेशनों पर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल से 14.45 बजे, लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) से 16.47 बजे, बादशाह नगर से 17.22 बजे, बाराबंकी से 17.52 बजे, गोंडा से 19.35 बजे, बस्ती से 21.00 बजे, खलीलाबाद से 21.40 बजे, गोरखपुर से 22.50 बजे, देवरिया सदर से 23.55 बजे, दूसरे दिन सीवान से 1.20 बजे छूटकर छपरा 2.50 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।