भोपाल, 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश मे पेंच राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघिन और दो शावकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। तीनों वन्य प्राणियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा को जांच के लिए रायबरेली और सागर भेजा गया है।
मंगलवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रवि श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि पेंच राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिया में सोमवार की रात एक बाघिन मरी मिली और मंगलवार को दो शावकों के शव मिले। मौत की वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
श्रीवास्तव ने आगे बताया कि तीनों वन्य प्राणियों की मौत की वजह का पता लगाने के लिए विसरा को जांच के लिए रायबरेली और सागर की फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।