नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के इस आदेश का स्वागत किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने का एक मौका दिया जाना चाहिए।
उच्च न्यायालय ने मंगलवार को यह बड़ा आदेश दिया। अदालत ने गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने और मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपना बहुमत सिद्ध करने को कहा है।
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा, “हम सभी को न्यायतंत्र पर भरोसा है। हम शक्ति परीक्षण के लिए एक नई तारीख देने के अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। अदालत ने फैसले को बरकरार रखा है कि कांग्रेस को विधानसभा में 31 मार्च को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने का मौका दिया जाना चाहिए।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “स्वतंत्र भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री बहुमत सिद्ध करने वाला हो और उससे 24 घंटे पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।”