पणजी, 29 मार्च (आईएएनएस)। रूस की हेलीकॉप्टर कंपनी भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ एक दीर्घकालिक रखरखाव समझौता करने जा रही है, जिसके तहत वह एमआई-17 हेलीकॉप्टरों के समूचे बेड़े का संपूर्ण जीवनचक्र तक रखरखाव करेगी।
मंगलवार को रोजटेक कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। यह रूसी सरकार द्वारा संचालित रक्षा निगम है जो रूसी हेलीकॉप्टरों की निर्माता है।
रोजटेक दक्षिणी गोवा के बेतुल गांव में चल रहे डिफेंस एक्सपो 2016 में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।
भारतीय वायुसेना को जनवरी में तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर प्राप्त हुए, जबकि कुल सौदा 48 हेलीकॉप्टरों का किया गया है।
रोजटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर्गेई चेमेजोव ने बताया, “यह भारत के रक्षा उद्योग के लिए रोमांचक समय है, क्योंकि एशिया की भूराजनीति भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित हो रही है। इसके कारण भारत के रक्षा सेवाओं को विस्तार के साथ ही आधुनिकीकरण पर भी अधिक दृढ़ता से ध्यान केंद्रित करना होगा।”
चेमेजोव ने कहा, “इस दायरे के अंदर हमने एक ऐसे सौदे की योजना बनाई है जिससे रूसी हेलीकॉप्टरों और भारत के बीच एक नए युग की आधारशिला रखी जाएगी। इस समझौते पर फिलहाल वायुसेना, नौसेना तथा सीमा सुरक्षा बलों के साथ बातचीत जारी है।”
इस समझौते के मुताबिक, रूसी कंपनी अपने हेलीकॉप्टरों की रखरखाव, मरम्मत के साथ ही उसके पुर्जो को उसके संपूर्ण जीवनचक्र तक बदलेगी। उनकी मरम्मत भारत में ही रूसी कंपनियों द्वारा की जाएगी।