विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि ईरान व इथोपिया में पूर्व राजदूत तथा अफ्रीकी संघ में प्रतिनिधि रह चुके शी शियाओयान को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
होंग ने कहा कि मध्य-पूर्व के मामलों की शी को गहरी समझ है और अपने मिशन में वह कामयाब होंगे।
सीरिया मुद्दा समाधान के महत्वपूर्ण चरण में है और इसे सुलझाने के लिए चीन ने बेहतर वार्ता को बढ़ावा दिया, अपने ज्ञान का योगदान दिया व अन्य पक्षों से संपर्क किया।
प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने के नाते चीन ने सीरिया मुद्दे को सुलझाने में एक रचनात्मक भूमिका निभाई है। इस समस्या को सुलझाने के लिए चीन राजनीतिक समझौते की एकमात्र उपाय के रूप में वकालत करता है, संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख भूमिका का समर्थन करता है और सीरिया तथा आसपास के देशों को मानवीय मदद प्रदान करता है।