लाहौर, 29 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में एक पार्क में गत रविवार को हुए आत्मघाती हमले की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल गठित किया गया है। ईस्टर की शाम हुए आत्मघाती हमले में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान रेडियो के अनुसार, पंजाब प्रांत के गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक इस टीम के संयोजक पुलिस अधीक्षक (आतंकवाद रोधी) होंगे। इस संयुक्त जांच दल में खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रतिनिधियों के अलावा इकबाल टाउन और वहां के थाने के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है।
गुलशन-ए-इकबाल पार्क के एक द्वार से वह आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 72 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक घायल हुए थे।
पाकिस्तानी तालिबान के एक गुट जमात-उल-अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि उसने जानबूझ कर रविवार शाम ईस्टर मना रहे ईसाइयों को निशाना बनाया था।