अबूधाबी, 29 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अजमन शहर में एक गगनचुंबी इमारत में सोमवार रात लगी भयंकर आग पर काबू पाने की कोशिशें अब भी जारी हैं।
शारजाह की सीमा के करीब स्थित अजमन वन नामक 12 टावरों वाली एक आवासीय इमारत में सोमवार रात आग लग गई। आग से मुख्य तौर पर टावर वन को नुकसान पहुंचा है।
अजमन शहर के नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने कहा कि उनके ऑपरेशन कक्ष को रात करीब 9.45 बजे फोन कर आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बाद नागरिक रक्षा, बचाव दल और एंबुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।
दमकल की कुछ गाड़ियों ने रात में आग पर काबू पाने की जीतोड़ मशक्कत की। आग लगने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी, जिसकी वजह से अजमन और शारजाह में भारी जाम लग गया है।
अबूधाबी के युवराज शेख अम्मार बिन हुमैद अल नुआयमी और उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शेख सैफ बिन जायद अल नाहयन आग बुझाने की कोशिशों पर नजर रखे हुए हैं।
यूएई में गगनचुंबी इमारतों में आग लगने की घटना आम है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर 63 मंजिली एक इमारत में भी भयंकर आग लगी थी।