जकार्ता, 29 मार्च (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के जंगलों में अग्नि संवेदनशील स्थलों की संख्या बढ़ रही है। एक उपग्रह अवलोकन में मंगलवार को यह खुलासा हुआ है।
मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि जंगलों में अग्नि संवेदी स्थलों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जो 18 मार्च को 13 थी। इनमें से अधिकांश सुमात्रा द्वीप में हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नासा के उपग्रह टेरा और एक्वो ने देश के ताड़ के तेल उद्योग के केंद्र सुमात्रा द्वीप में 37 और सुलावेसी द्वीप, मलुकु द्वीप और पापुआ में तीन अग्नि संवेदनशील स्थलों की पहचान की है। इंडोनेशिया दुनियाभर में ताड़ के तेल के उद्योग का सबसे बड़ा गढ़ है और वार्षिक जलाव और कटाव के पारंपरिक तरीके जंगलों की आग का मुख्य कारण हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, पिछले महीने से बढ़ रहे आग के खतरे से निपटने के लिए देश ने वायुयान, सैनिक, पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों का दल भेजा है।
इंडोनेशियाई सरकार ने पिछले साल देश भर में जंगलों की भयंकर आग से निपटने के लिए सबसे बड़ा अभियान शुरू किया था। इनमें 17 लोग मारे गए थे। आग के कारण पड़ोसी देशों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो गई थीं और काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ था।