मियामी (फ्लोरिडा), 29 मार्च (आईएएनएस)। विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे मियामी ओपन से बाहर हो गए हैं।
तीन बार की विजेता सेरेना विलियम्स को रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने सोमवार को चौथे दौर में 7-6 (3), 1-6, 2-6 से मात दी। वहीं, मरे को 26वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के गिरिगोर दिमित्रोव ने तीसरे दौर में 7-6 (1), 4-6, 3-6 से हराया।
21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना इससे पहले इतनी जल्दी साल 2000 में इस टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं। मरे दो बार मियामी ओपन जीत चुके हैं लेकिन तीसरी कोशिश में उनके हाथ नाकामी लगी।
कुजनेत्सोवा का अगला मुकाबला 30वीं वरीयता प्राप्त इकातेरिना माकारोवा से होगा जिन्होंने 12वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को हराया है।
विश्व नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी पौलेंड की अज्नेज्का राडवांस्का को 20वीं वरीय प्राप्त टिमेए बाकसिंज्की ने 6-2, 4-6, 2-6 से मात दी। स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को विक्टोरिया अजारेन्का ने 6-7 (6), 6-7 (4) से मात दी।
क्वार्टर फाइनल में बाकसिंज्की का मुकाबला रोमानिया की पांचवीं वरीय सिमोना हालेप से होगा।
जापान के केई निशिकोरी ने तीसरे दौर में 27वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एलेक्जेंडर डोलगोवोलोव को 6-2, 6-2 से हराया। वह चौथे दौर में 17वीं वरीय प्राप्त खिलाड़ी राबेटरे बातिस्ता से मुकाबला करेंगे।