मोंटेवीडिओ, 29 मार्च (आईएएनएस)। उरुग्वे के कोच ऑस्कर तबरेज ने विश्व कप क्वालीफायर में पेरू के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ी लुइस सुआरेज की परिपक्वता को सराहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तबरेज ने शुक्रवार को विश्व कप क्वालीफायर में ब्राजील के साथ हुए मुकाबले के लिए सुआरेज को कप्तान का ‘आर्मबैंड’ दिया था। कोच के विश्वास पर वह तब खरे उतरे जब उन्होंने गोल दागकर मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया।
सुआरेज ने दो साल के प्रतिबंध के बाद फुटबाल में वापसी की है। इटली के खिलाड़ी चिलिनी को काट लेने की वजह से उन पर आठ मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।
उरुग्वे के कोच तबरेज ने सोमवार को संवादताता सम्मेलन में कहा, “वह अब पहले से कही अधिक परिपक्व खिलाड़ी बन गए हैं। कप्तानी ने उन्हें बदल दिया है।”
कोच ने कहा, “उनके साथ जो हुआ, उसका उन्हें अब अहसास है। उन्हें टीम में अपनी अहमियत मालूम है और साथ में यह भी पता है कि प्रतिद्वंद्वी टीम मुकाबले को काफी मुश्किल बनाएंगी।”
दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र फुटबाल विश्व कप क्वालिफाइंग सूची में उरुग्वे 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।