टोक्यो, 29 मार्च (आईएएनएस)। जापान के टोक्यो में मई में होने जा रहे जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने मंगलवार को रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि आतंकवादी टोक्यो और शिमा प्रायद्वीप को निशाना बना सकते हैं, जहां 26 मई को दो दिवसीय शिखर सम्मेलन शुरू होने वाला है।
दंगा रोधी बलों को हानेदा हवाईअड्डे पर जांच चौकियों पर तैनात किया गया है।
उनो पार्क में विस्फोटकों की तलाश के लिए खोजी कुत्ते तैनात किए गए हैं।