नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 और फाइलें मंगलवार को सार्वजनिक की जाएंगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ये फाइल वेब पोर्टल ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन’ पर सार्वजनिक की जाएंगी।
संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा मंगलवार को औपचारिक रूप से इन फाइलों को सार्वजनिक करेंगे। इन 50 फाइलों की नई खेप में से 10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यायल की हैं और 30 फाइलें विदेश मंत्रालय की हैं जो कि 1956 से 2009 के समय की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी की 119वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को उनसे संबंधित 100 फाइलों की पहली खेप सार्वजनिक की थी।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “इन 50 फाइलों को जारी किए जाने से इन फाइलों तक पहुंचने की लोगों की मांग पूरी होगी और साथ ही इससे बुद्धिजीवियों को इस महान नेता के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर शोध करने में भी मदद मिलेगी।”